Chocolate truffle cake | Easy chocolate cake recipe | Eggless and without oven | Eggless chocolate sponge
Recipe link - https://youtu.be/0kFftT0nkdM
Ingredients
1 कप मिल्क
¾
कप पाउडर शुगर
½
कप ऑइल
1 tbsp
विनिगर
1/2 tbsp
वनीला एसन्स
1 &
½
कप मैदा
2 Tbsp
कोको पाउडर
1 tbsp
बेकिंग पाउडर
½
tbsp बेकिंग सोडा
2 Tbsp
वाटर कंसिस्टेंसी को एडजस्ट
करने के लिए
Chocolate
truffle
cake
बनाने की विधि
एक बाउल में 1 कप दूध , 3/4
कप पाउडर शुगर ,1/2
कप आयल ,1 tbsp विनेगर ,1/2 tbsp
वनीला
एसेंस को अच्छे से व्हिस्कर
से मिला ले और 5 मिनट के लिए छोड़ दे
.
5
मिनट बाद
इसमें 1 &
1/2 कप
मैदा ,2
tbsp कोको पाउडर
,1
tbsp बेकिंग
पाउडर ,1/2
tbsp बेकिंग
सोडा छलनी से छानकर मिक्स करले
.
बैटर को कट एंड फोल्ड मेथड से मिलाये
और कंसिस्टेंसी को एडजस्ट करने के लिए 2 tbsp पानी मिलाये .
बैटर तैयार होने के बाद ग्रीस किये हुए टीन
में डाले और 10
मिनट तक
प्रीहीट किये हुए कुकर में बेक करे 40
से 45
मिनट के
लिए लो फ्लेम पर
.
अगर ओवन में बेक करना हो तो 180c पर 40 -45
मिनट के
लिए बेक करे .
45
मिनट बाद
नाइफ या स्टिक से चेक करे केक पका है या नहीं .
अगर नाइफ क्लीन आये तो केक अच्छे से बेक हुआ है
।
केक को ठंडा होने के बाद डिमौल्ड करे ।
Ganache बनाने के लिए -
250gm डार्क चॉकलेट में 125 gm फ्रेश
क्रीम गरम की हुई
मिलाये
और 1/2 tbsp बटर डाले .
मिक्स करे और 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दे
.
केक को तीन लेयर में कट करे
.
हर लेयर पर शुगर सिरप लगाए और गणाचे से कवर करे
.
केक पूरी तरह गानाश से कोट होने के बाद फ्रिज में आधा घंटा सेट होने के लिए रख दे
.
अब मन चाहे तरीके से केक को डेकोरेट
करे।